केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के बाद अब CPSEs के एक्जीक्यूटिव का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) भी बढ़ा दिया है। उनका महंगाई भत्ता भी 1 अक्टूबर 2020 से फ्रीज चल रहा था। Covid mahamari के कारण सरकार ने उसे फ्रीज कर दिया था। मोदी सरकार के फाइनेंस मिनिस्ट्री के नए आदेश के मुताबिक PSU के Pay Pattern वाले CPSEs के Executives और Non Unionised Supervisors को 1 जुलाई से बढ़ा हुआ DA दिया जाए।
कितनी हुई बढ़ोतरी
अंडर सेक्रेटरी शमसुल हक के आदेश के मुताबिक CPSEs में बोर्ड स्तर और उससे नीचे के पद पर तैनात Non-unionised Supervisors समेत दूसरे अफसरों का महंगाई भत्ता भी बढ़ाया जा रहा है। इसे 338.8% से बढ़ाकर 356.70% किया जा रहा है। यानि करीब 18 फीसद की बढ़ोतरी हो रही है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू है। यह बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2020, 1 जनवरी 2021 और 1 अप्रैल 2021 के लिए एकसमान रहेगी। यानि 1 अक्टूबर 2020 से 30 जून 2021 का DA 338.8 फीसद ही रहेगा।