Home राष्ट्रीय Trade Fair: 14 से 27 नवंबर तक चलेगा व्यापार मेला

Trade Fair: 14 से 27 नवंबर तक चलेगा व्यापार मेला

107
0

Trade Fair: 14 से 27 नवंबर तक चलेगा व्यापार मेला

दिल्‍ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस व्‍यापार मेला का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री करेंगे. व्‍यापार मेला में आम लोगों के लिए 19 नवंबर से प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा. इस बार व्‍यापार मेला में विदेशी भागीदारी के रूप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, किर्गिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, यूएई, ट्यूनीशिया और तुर्की शामिल होने जा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों के पास विदेशों में मिलने वाला वहां का चुनिंदा सामान खरीदने का मौका रहेगा. हमेशा से ही व्‍यापार मेला में अफगानिस्‍तान, नेपान, तुर्की और बांग्‍लादेश पसंद किए जाते हैं. इस बार पाकिस्‍तान का पवेलियन नहीं लगेगा.

 

प्रगति मैदान में लगने वाले इस मेला में विदेशी पवेलियन खासतौर पर आकर्षण का केंद्र होते हैं. ऐसे में जहां व्‍यापार करने वाले लोग विदेशों में तैयार हो रही नई तकनीक को उद्योग और स्‍टार्टअप्‍स के लिए खरीदते हैं वहीं आम लोग नई-नई तकनीकी चीजों को अपने इस्‍तेमाल के लिए खरीदकर ले जाते हैं.

 

 

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टिकट

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टिकट 14 नवंबर से दिल्‍ली के मेट्रो स्‍टेशनों पर बेची जाएंगी. दिल्‍ली मेट्रो की 10 लाइनों के 65 मेट्रो स्‍टेशनों को इसके लिए चुना गया है. 14 नवंबर से इन मेट्रो स्‍टेशनों पर जाकर कोई भी व्‍यक्ति ट्रेड फेयर के लिए प्रवेश टिकट ले सकता है. इनमें लाल लाइन पर शहीद स्‍थल नया बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी शुभाष प्‍लेस, रोहिणी वेस्‍ट, रिठाला हैं.

 

पीली लाइन पर समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरुतेग बहादुर नगर, विश्‍वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्‍ली हाट आईएनए, साकेत, हुडा सिटी सेंटर और नीली लाइन पर नोएडा इलेक्‍ट्रोनिक सिटी, नोएा सेक्‍टर 52, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्‍टर 15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्‍थ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आरके आश्रम मार्ग, करोल बाग, राजेंद्र प्‍लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्‍तम नगर ईस्‍ट, द्वारका मोड़, द्वारका आदि मेट्रो स्‍टेशन शामिल हैं.