Home ब्रेकिंग न्यूज आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कारगर होगें अंत्योदय मेलें, खंड नाहड़...

आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कारगर होगें अंत्योदय मेलें, खंड नाहड़ में 8 को लगेगा अंत्योदय मेला

76
0

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अंत्योदय सरकार का मुख्य ध्येय है। हरियाणा सरकार अंत्योदय मेलों का आयोजन करके गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। इस योजना से गरीब व्यक्ति को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय यानि अंतिम व्यक्ति के उदय की भावना अनुरूप कार्य कर रही है, जिसका गरीब वर्ग के लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करना है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाया जा रहा है ताकि वे किसी के अधीन न रहे और समाज में सिर उठाकर जीवन यापन कर सकें।
अन्तोदय मेले का आयोजन

यशेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मनोहर सरकार की एक महत्वाकांक्षी एवं अनूठी योजना है जो गरीब परिवारों के कल्याण एवं उत्थान में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में चयनित लोगों का आर्थिक रूप से उत्थान करना है।
खंड नाहड़ में 8 को लगेगा अंत्योदय मेला :
अंत्योदय मेलों के दौरान जिला में खंड स्तर, नगर परिषद व नगर पालिका स्तर पर इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अंत्योदय मेलों के द्वितीय चरण में शेड्यूल के अनुसार 8 मार्च को खंड नाहड़, 9 मार्च को खंड रेवाड़ी तथा 10 मार्च को खंड बावल व नगर पालिका परिसर बावल में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। साईल, परिवार पहचान पत्र, फोटो तथा बैंक पासबुक की प्रति आवेदन के साथ लगानी होगी। विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी से प्राप्त कर सकते है।