रेवाड़ी जिला सचिवालय में हरियाणा सक्षम युवा यूनियन रेवाड़ी के युवा एकत्रित हुए. जिनका कहना है कि सक्षम युवाओं को बीना शर्त कौशल रोजगार निगम में शामिल किया जाएँ , उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ते को सक्षम युवाओं को 35 वर्ष की उम्र तक या तीन साल तक 100 घंटे रोजगार देने की स्कीम है उसे बंद करके 58 वर्ष की उम्र तक रोजगार दिया जाएँ और न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपए किया जाएँ.
विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे सक्षम युवाओं ने कहा कि 100 घंटे की बजाये उनसे पूरे महीने काम लिया जाता है और सरकार ने उन्हें यात्रा भत्ता देने की घोषणा की थी वो भी नहीं दिया जाता है.