Home ब्रेकिंग न्यूज रेवाड़ी: हाईवे पर डीजल के ड्रमों से भरी पिकअप गाड़ी बरामद

रेवाड़ी: हाईवे पर डीजल के ड्रमों से भरी पिकअप गाड़ी बरामद

65
0

पुलिस ने ईसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर, गाड़ी के मालिक की तलाश शुरू कर दी है। हाइवे पर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थों का कारोबार करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सक्रिय हो गया है।

विभाग के इंस्पेक्टर सतेंद्र की टीम सूचना के आधार पर विजयलक्ष्मी होटल पर पहुंची, तो वहां एक पिकअप में डीजल के दौ भरे हुए और तीन खाली ड्रम पाए गए। चालक मौके से फरार मिला। सतेंद्र की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी में रखे पर्स से नकदी और कागजात बरामद हुए। गाड़ी को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।