Home ब्रेकिंग न्यूज मानेसर में बनेगा एशिया का सबसे बड़े Flipkart के क्षेत्रीय वितरण केंद्र,...

मानेसर में बनेगा एशिया का सबसे बड़े Flipkart के क्षेत्रीय वितरण केंद्र, CM मनोहर लाल ने किया शिलान्यास

142
0

Flipkart: हरियाणा में मनोहर सरकार की औद्योगिक नीतियों का डंका बज रहा है, परिणास्वरूप देश-विदेश की कंपनियां राज्य में निवेश कर रही हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज मानेसर में फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र का शिलान्यास किया। साथ ही, वर्चुअल माध्यम से सोनीपत में किरयाना पूर्ति केंद्र का शुभारंभ किया। इन दोनों केन्द्रों से हरियाणा में निवेशकों की रुचि और बढ़ेगी। साथ ही युवाओं को रोजगार के भी अधिक अवसर मिलेंगे। मानेसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

हरियाणा मेनुफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा के औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में दो नये मील पत्थर रखकर मुझे बड़े संतोष का अनुभव हो रहा है। आज हरियाणा में निवेशकों के लिए अत्यंत अनुकूल वातावरण है। हमारी नीतियां भी निवेशकों और उद्योगों के लिए मैत्रीपूर्ण हैं। हम बड़े लक्ष्य तय कर रहे हैं और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि हरियाणा मेनुफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है। मुझे खुशी है कि फ्लिपकार्ट ने इस अनुकूल वातावरण को देखते हुए यहां इतना बड़ा निवेश किया है।

Flipkart

Flipkart मे 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लिपकार्ट द्वारा 285 एकड़ जमीन पर वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्ट हब स्थापित किया जा रहा है। इसमें से 140 एकड़ जमीन पर 1389 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया जाने वाला यह क्षेत्रीय वितरण केंद्र एशिया का सबसे बड़ा वितरण केन्द्र होगा। इससे 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार, सोनीपत में फ्लिपकार्ट के नये किरयाना पूर्ति केंद्र के माध्यम से रोजगार के लगभग 2,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर पैदा होंगे। साथ ही क्षेत्र के हजारों स्थानीय विक्रेताओं, एम.एस.एम.ई. (MSME) और किसानों की पूरे देश के बाजार तक पहुंच बन जाएगी।