Home पुलिस Rewari: विशाल शर्मा मर्डर केस में पुलिस का खुलासा, 4 बदमाशों को...

Rewari: विशाल शर्मा मर्डर केस में पुलिस का खुलासा, 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, पांचवा अभी फरार

67
0
rewari

Rewari: पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस वारदात का मास्टर माइंड कुलदीप है। आरोपी कुलदीप मृतक विशाल शर्मा के साथ फाइनेंस कंपनी में पैसे कैलेक्सन का काम करता था। कुलदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। जिसके बाद दो बाइक पर सवार होकर पाँच आरोपी लूट की वारदात करने के लिए सेक्टर तीन पहुँचे थे। जहां विशाल शर्मा बाइक से जा रहा था।

आरोपियों ने पहले विशाल की बाइक को टक्कर मारकर रूपय से भरा बैग छिनने की कोशिश की। विशाल ने विरोध किया तो बदमाशों ने विशाल को गोली मारकर बैग छिन लिया और मौके से फरार हो गए। घायल विशाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने लूट, हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार टीमों लगी थी। जिसके बाद सीआईए-2 टीम आरोपियों की तलाश करते-करते गुजरात के भुज पहुंची जहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि चौथे आरोपियों को राजस्थान के टपुकड़ा से गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर निवासी कुलदीप उर्फ ताका उर्फ दीपू, पलवल जिला निवासी बलदेव सिंह, अलवर जिला निवासी सतनाम सिंह उर्फ टीटू और चरण सिंह उर्फ चरणी के रूप में हुई है। आरोपी कुलदीप और सतनाम पर पहले भी चोरी , स्नेचिंग जैसे आपराधिक मामले दर्ज है।  फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि लूट की गई पूरी राशि और फरार आरोपी तक भी पहुंचा जा सकें।