Home रेवाड़ी Traffic rules: यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ होगी सख्त...

Traffic rules: यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

111
0
Traffic rules

Traffic rules: उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रेवाड़ी जयपाल ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करके कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों, ट्रिपल राइडिंग, अंडर एज ड्राइविंग, बिना हेलमेट, लेन ड्राइविंग, गलत दिशा में ड्राइविंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने और गलत जगह पार्किंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। क्यों की यातायात नियमों की अवहेलना करने की वजह से दूसरे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आमजन के साथ यातायात पुलिस कर्मचारियों को नम्रतापूर्वक व्यवहार कर उनका सहयोग लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जाएगा। उन्होंने बैठक में मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह आमजन को यातायात नियमों व रोड़ सेफ्टी बारे विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने कहा की ब्लैक स्पांर्ट व खराब सडको को चिन्हित करें ताकि संबंधित विभाग को अवगत कराकर उन्हें ठीक करवाया जा सके। इस के आलावा शहर में जहा-जहा ट्रैफिक लाईट खराब है उन्हें भी ठीक कराया जाएगा।

उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी जल्दबाजी में सिग्नल तोड़कर रास्ता पार न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है, इसलिए ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखे और सदैव इनका पालन करें। सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें तथा सड़क के दोनों तरफ देखकर ही सड़क पार करें।

उन्होंने कहा कि ट्रिपल राइडिंग, अंडर एज ड्राइविंग, बिना हेलमेट, लेन ड्राइविंग, गलत दिशा में ड्राइविंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाए। इस अवसर पर बैठक में ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह, इंचार्ज सिटी ट्रैफिक उप निरीक्षक बहादुर सिंह व अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।