Independence Day: रेवाड़ी में डीसी इमरान रजा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समारोह व उपमंडल बावल में एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में व कोसली में एसडीएम कोसली जयप्रकाश की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेवाड़ी में मंगलवार 15 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस बार
समारोह में होंगे राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन :
डीसी इमरान रजा ने कहा कि प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है तथा इस समारोह का आयोजन बड़े ही गरिमामयी ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक के साथ-साथ समारोह में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन होंगे।
उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह में उपमंडल बावल में सोहना से विधायक संजय सिंह तथा उपमंडल कोसली में बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन स्कूलों की रहेगी भागीदारी :
स्वतंत्रता समारोह के दौरान होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा मेरी माटी मेरा देश (देशभक्ति प्रस्तुति), प्रथम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा राजस्थानी नृत्य, हरियाणा की पावन भूमि का सफर आरपीएस रेवाड़ी, ऋषि पब्लिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा गुजराती नृत्य, (ढोली रा ढोल), मैं फिर आऊंगा (अविराज पब्लिक स्कूल), सावन आया… हरियाणवी नृत्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।