Film ‘Nai Pahal’ : नशा निवारण तथा कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ओएलजी फिल्म्स द्वारा तैयार की गई हरियाणवी लघु फिल्म ‘नई पहल’ का प्रीमियर बुधवार, 9 अगस्त को बीएमजी मॉल में लांच किया जाएगा।
फिल्म की निर्माता-लेखिका मोहिनी स्वप्निल पाटिल ने जानकारी देते बताया कि जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस प्रीमियर लांच में फिल्म से जुड़े सभी प्रतिनिधि तथा कलाकार शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि ओएलजी फिल्म से जुड़े युवा रण विजय राव के निर्देशन में तैयार की गई इस लघु हरियाणवी फिल्म के संवाद चार हरियाणवी फिल्मों में गीत एवं संवाद लिख चुके वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने लिखे हैं। इस फिल्म की शूटिंग रेवाड़ी जिले के ग्रामीण आंचल तथा शहरी क्षेत्र में की गई है तथा फिल्म में जिले के सरकारी विद्यालयों के प्रतिभाशाली कलाकारों को विशेष रूप से स्थान दिया गया है।