Home ब्रेकिंग न्यूज Vande bharat: वंदे भारत का रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज इस महीने...

Vande bharat: वंदे भारत का रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज इस महीने से होगा शुरू, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

79
0
Vande bharat

Vande bharat: दिल्ली कैंट से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उस दौरान गुरूग्राम और रेवाड़ी मे ठहराव नही था। केंद्रीय मंत्री द्वारा मांग उठाई गई कि रेवाड़ी और गुरूग्राम मे भी इसका ठहराव हो। उस समय गुरूग्राम में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दे दी गई, लेकिन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग आज भी अधूरी है।

अगस्त से Vande bharat का स्टॉपेज रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर होगा

लेकिन अब दोबारा से केंद्रीय मंत्री द्वारा रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत स्टॉपेज पर किए गए वादे को याद करवाते हुए रेल मंत्री से कहा कि अभी तक वंदे भारत का स्टॉपेज रेवाड़ी में मंजूर नहीं हुआ है। रेल मंत्री ने राव को आश्वस्त किया कि अगस्त से वंदे भारत (Vande bharat) का स्टॉपेज रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर शुरू कर दिया जाएगा।