Rewari News: जिला कल्याण अधिकारी ने कहा कि हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड की पहल पर सरकार ने विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू व अर्ध घुमंतू जातियों के लोगों के मूल दस्तावेज बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए जिला में खंड स्तर पर, क्लस्टर स्तर पर और जिला स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे, जिससे एक ही स्थान पर राशन कार्ड, फैमिली आईडी, रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड इत्यादि दस्तावेज एकत्रित किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि कैंप लगाने से पहले उक्त जातियों के घरों, कैंप या झोपड़ियों में जाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके पास पहचान पत्र, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड आदि बनाने के लिए पर्याप्त प्रमाण है या नहीं। इन जातियों के शिक्षित युवाओं से भी इस बारे में बातचीत की जाएगी तथा इसके उपरांत कैंप लगाकर इन दस्तावेज को बनवाने में उन्हें जो भी मदद चाहिए वो दी जाएगी। उन्होंने जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समित की बैठक में मैनुअल स्केवेंजर एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 बारे आवश्यक निर्देश दिए।