Home More Rewari urban body: रेवाड़ी डीसी ने दिए आदेश, शहरी निकाय के अधिकारी...

Rewari urban body: रेवाड़ी डीसी ने दिए आदेश, शहरी निकाय के अधिकारी नालों की सफाई करें सुनिश्चित

70
0
Rewari urban body

Rewari urban body: रेवाड़ी जिला में हुई मानसून की बारिश में जल निकासी व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया। डीसी मो. इमरान रजा के आदेशानुसार संबंधित विभागों की टीम ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सुबह से ही जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त कराया।

रेवाड़ी डीसी मो. इमरान रजा ने दिए सख्त निर्देश

रविवार को एसडीएम होशियार सिंह सहित डीएमसी उदय सिंह (Rewari urban body) भी बरसात के दौरान जल निकासी व्यवस्था में लगे रहे और अधिकांश जगहों से पानी निकासी समुचित की। डीसी मो. इमरान रजा ने रविवार को हुई भारी बरसात के मद्देनजर रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद, सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोक निर्माण विभाग (Rewari urban body) के अधिकारियों को मौजूदा परिस्थिति अनुरूप जल निकासी के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार से विभागीय लापरवाही के कारण जलभराव की स्थिति पैदा न हो इस बारे सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग (Rewari urban body) जहां कहीं भी जलभराव की स्थिति पैदा होती है वहां जल निकासी के तत्परता से आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने शहर के सर्कुलर रोड पर नालों की सफाई करने के आदेश देते हुए कहा कि भविष्य में सर्कुलर रोड पर नालों की सफाई न होने के कारण जलभराव न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

जल निकासी प्रबंधों के मद्देनजर अधिकारी रहे फील्ड में :

डीसी के आदेशानुसार एसडीएम होशियार सिंह डीएमसी उदय सिंह को शहरी क्षेत्रों में बरसाती पानी के निकासी बारे किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की टीम सजग है और बरसात के दौरान किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होने दी जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण विशेषकर निचले क्षेत्रों में हुए जलभराव से जल निकासी प्रभावी ढंग से करने को कहा गया ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।

आमजन से अपील-कूड़ा करकट नालों में न डालें : डीसी

डीसी मो0 इमरान रजा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पंप सेट लगाकर जल निकासी की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे कूड़ा-करकट सड़कों पर अथवा नालियों में न फेंके, इसके लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो-तीन दिन वर्षा होने की संभावना अधिक है।

इसलिए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित क्षेत्र में पूरी निगरानी रखें तथा पूरी तरह सजग एवं सतर्क रहें ताकि वर्षा के पानी की निकासी तुरंत हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार से इस समय कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं, इसी प्रकार सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करते रहे ताकि पानी की निकासी लगातार होती रहे।