Home रेवाड़ी Chemical water : धारुहेड़ा के लिए नासूर बनी कैमिकल युक्त पानी की...

Chemical water : धारुहेड़ा के लिए नासूर बनी कैमिकल युक्त पानी की समस्या, रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने मौके का लिया जायजा

108
0
Chemical water

Chemical water : हरियाणा के रेवाड़ी जिले का औद्योगिक कस्बा धारुहेड़ा, जो प्रदेश का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र है। यहाँ बिना बारिश सड़क तालाब बन जाती है। रिहयशी इलाकों में घुटनों तक गंदा पानी जमा हो जाता है। तस्वीरें देखकर आप समझ सकते है कि कैमिकल युक्त पानी की समस्या स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है।

धारुहेड़ा सेक्टर 6 और नगर पालिका के सामने सड़क पर जमा ये काले पानी की तस्वीर एक दिन पहले की है। अचानक राजस्थान के भिवाड़ी से गंदे पानी (Chemical water ) को धारुहेड़ा में छोड़ दिया गया और इस इलाके में झील होने के कारण पानी यहाँ जमा हो गया। लोगों का कहना है कि काफी समय से उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहने को तो नाम सेक्टर का है लेकिन यहाँ हालात बहुत खराब है। लोगों ने कहा कि विधायक आने के कारण रात में पानी निकाल दिया गया वरना जहां घुटनों तक पानी खड़ा हुआ था।

Chemical water

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला हरियाणा विधानसभा से लेकर दिल्ली एनजीटी कोर्ट तक जा चुका है। एनजीटी कोर्ट की तरफ से राजस्थान सरकार को फटकार भी लगाई जा चुकी है। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह कई बार अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके है। हाल में हुई बैठक में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा था कि राजस्थान सरकार की मनमानी के खिलाफ हरियाणा एक एफआईआर दर्ज कराने की भी तैयारी कर रहा है। इस मामले में अधिकारी बैठके करते है और भरोसा देते है कि पानी निकासी (Chemical water) के लिए प्रयास किए जा रहे है। लेकिन ग्राउंड पर उसका असर होता नजर नही आता है।

धारुहेड़ा के रिहायशी इलाके, औद्योगिक इलाके और दिल्ली – जयपुर नेशनल हाइवे नंबर 48 हर जगह गंदा पानी (Chemical water) भरा हुआ है। कई जगह लोगों ने अपने स्तर पर बोरी में मट्टी भरकर पानी को रोका हुआ है। लेकिन पानी इतनी बड़ी मात्रा में आता है कि स्थानीय लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे है। रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने धारुहेड़ा के रिहायशी इलाके और दिल्ली जयपुर हाइवे पर जाकर समस्या का जायजा लिया। यहाँ गंदे पानी की वजह से पार्क की दीवार गिर चुकी है। हर जगह गंदा पानी (Chemical water) भरा हुआ है। करोड़ों रूपाय खर्च करके जिन महंगे अपार्टमेंट में लोग रह रहे है । उसका मैन गेट गंदे पानी के कारण ब्लॉक है।

बहराल वर्षों से समस्या झेल रहे लोग झूठे आश्वासन सुनते सुनते थक चुके है। इसलिए लगातार स्थाई समाधान की मांग कर रहे है। आज विधायक पहुँचने पर एकत्रित हुये लोगों ने फैसला लिया है कि जल्द इस मामले पर इलाके में महापंचायत की जाएगी। ताकि सरकार पर पर समस्या के समाधान के लिए दबाव बनाया जा सकें।