Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि जाटूसाना के एक गांव निवासी नाबालिग ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसे मोबाइल पर पिछले डेढ़ माह से मैसेज कर रहा है और जब वह स्कूल जाने लगी तो आरोपी कहने लगा कि मुझसे फोन पर बातचीत किया करो। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार को यह बात बताई। इसके बाद आरोपी की हरकत कम होने की बजाय बढ़ गई और उसने नाबालिग के साथ अश्लीलता करते हुए छेड़छाड़ का भी प्रयास किया।
तत्पश्चात उन्होंने यह बात अपने पिता को बताई जिसके बाद उनके पिता आरोपी के घर जाकर यह बात बताई। अगले दिन जब वह कहीं जा रही थी तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसको गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। तत्पश्चात वह किसी तरह अपने घर आ गई और उसने परिवार को यह बात बताई।
जिस पर थाना जाटूसाना (Rewari) पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।