Home ब्रेकिंग न्यूज Encroachment of Rewari: रेवाड़ी शहर के बाईपास अतिक्रमण पर चला बुलडोजर,...

Encroachment of Rewari: रेवाड़ी शहर के बाईपास अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, लोग बोले अतिक्रमण की कार्रवाई केवल गरीबों पर ही क्यों

115
0
Encroachment of Rewari

Encroachment of Rewari: मंगलवार को रेवाड़ी शहर के बाईपास स्थित पोसवाल चौक के आसपास एचएसवीपी(HSVP) के अधिकारी ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। झुग्गी-झोपड़ी और दुकानों के आगे लगे टीनशेड को बुलडोजर द्वारा धव्स्त  कर दिया गया। 

बता दें कि रेवाड़ी शहर के अंदर हो या बाहर बाईपास पर, हर जगह लोगों ने भारी अतिक्रमण किया हुआ है। जब अतिक्रमण हटाने की बात आती है तो कुछ लोगों पर ही कार्रवाई करके खानापूर्ति कर दी जाती है। लोगों ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के आशियाने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तोड़ दिये गए। जबकि बड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। इस दौरान एक झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई है। जिस दौरान एक लड़की के पेट में लात मारी गई।

वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस शिकायत के आधार पर जिला उपायुक्त के आदेश पर उन्होने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने से पहले पब्लिक नोटिस जारी करके लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये जाते है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की जाती है।