Home पुलिस Rewari update: मादक पदार्थ बेचने के अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार,...

Rewari update: मादक पदार्थ बेचने के अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 2 ग्राम 57 मिलीग्राम स्मैक बरामद

72
0
Rewari

Rewari update: पहली घटना :- चौकी भाडावास गेट रेवाड़ी पुलिस ने स्मैक बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मौहल्ला गुर्जरवाडा रेवाड़ी निवासी मलखान के रूप में हुई है।

आरोपी से 1 ग्राम 22 मिलीग्राम स्मैक बरामद

जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली (Rewari update) कि गुजरवाडा चौक के पास बाल्मिकि गली में एक शख्स नशीला पदार्थ स्मैक बेच रहा है और स्मैक बेचने हेतु ग्राहको के इतंजार में खड़ा है। जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार कर बताए हुए स्थान पर पहुच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मलखान निवासी मौहल्ला गुर्जरवाडा रेवाड़ी बतलाया।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो तलाशी में आरोपी से 1 ग्राम 22 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दुसरी घटना :- थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने अवैध स्मैक बेचने के मामले में एक आरोपी को  गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान गोकलगढ निवासी मनिन्द्र के रूप में हुई है।

आरोपी से 1 ग्राम 35 मिलीग्राम स्मैक बरामद

जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि मनिन्द्र निवासी गोकलगढ जिला रेवाड़ी जो नशीला पदार्थ स्मैक पीने/बेचने का काम करता हैं वह अपने गॉव की मित्रसैन समाधी पर बैठा है। जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार कर बताए हुए स्थान पर पहुच कर आरोपी को काबु कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मनिन्द्र निवासी गोकलगढ बतलाया।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो तलाशी में आरोपी से 1 ग्राम 35 मिलीग्राम स्मैक बरामद की। थाना सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।