Home रेवाड़ी Nagar Darshan portal: अब आम नागरिक भी नगर दर्शन पोर्टल पर दे...

Nagar Darshan portal: अब आम नागरिक भी नगर दर्शन पोर्टल पर दे पाएंगे सुझाव, आधार नंबर और पीपीपी जरूरी

106
0
Nagar Darshan portal

Nagar Darshan portal: हरियाणा के शहरी निकायों में नगर दर्शन पोर्टल पर विकास कार्यों को लेकर आई जानकारी का फिजिकल वेरिफिकेशन कराते हुए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य निकायों की वेबसाइटस के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं का लाभ नागरिकों तक सुलभ तरीके से पहुंचाना है।

शहरी क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर दर्शन पोर्टल (Nagar Darshan portal) के माध्यम से विकास कार्यों की मांग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उक्त पोर्टल का लक्ष्य शहरी क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसी सभी सेवाओं की क्षमता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है।

सुझाव देने के लिए आधार और पीपीपी जरूरी

उन्होंने बताया कि इस पोर्टल (Nagar Darshan portal) पर विकास कार्यों से संबंधित सुझाव देने हैं तो आधार कार्ड नंबर और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना चाहिए। बिना पीपीपी नंबर के विकास से संबंधित सुझाव दर्ज नहीं होंगे। शहरवासी अपने विकास से संबंधित सुझाव nagardarshan.ulbharyana.gov.in पर लॉगइन कर दर्ज करवा सकते हैं।