Home रेवाड़ी Dengue: जानिए डेंगू से बचाव के लिए क्या सावधानी व सतर्कता बरतनी...

Dengue: जानिए डेंगू से बचाव के लिए क्या सावधानी व सतर्कता बरतनी चाहिए

81
0
National Dengue Day

Dengue: रेवाड़ी डीसी इमरान रजा ने बताया कि मच्छर ठहरे (एकत्रित) हुए पानी में अंडे देते हैं, जिससे डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है। इसलिए पानी में काला तेल व टेमिफोस की दवाई का छिड़काव करें, जिससे मच्छर का लारवा खत्म हो सके और जानलेवा बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की उत्पत्ति पर पूर्ण रूप से रोक लग सके।

सप्ताह में एक दिन मनाएं ड्राई डे

डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सप्ताह में एक दिन ड्राई डे (शुष्क दिवस) के रूप में मनाएं। इस दौरान घर के सभी कूलर व टंकियों को अच्छी तरह से साफ-सफाई करें, फ्रिज ट्रे का पानी जो बिजली जाने के बाद फ्रिज की बर्फ के पिघलने से ट्रे में एकत्रित होता है उसे जरूर साफ करें।

घर मे प्रयोग किए जा रहे एसी के पानी को एकत्रित न होने दें। क्योंकि एसी के साफ एकत्रित पानी में भी डेंगू (Dengue)फैलाने वाले मच्छर पैदा होते हैं, जिस पानी को निकालना संभव न हो उसमें काला तेल या डीजल डाल सकते हैं, जिससे मच्छरों की उत्पत्ति न हो पाए। उन्होंने बताया कि रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए, जिससे मच्छर के काटने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

Dengue से जुड़ी जरूर जानकारी :

1. डेंगू का संक्रमण मुख्य रूप से एडीज एजिप्टी प्रजाति के मादा मच्छरों के काटने से फैलता है।
2. डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिन तक रहते हैं।
3. इस बीमारी में बुखार के कारण प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं।
4. डेंगू से संक्रमित मरीज जितना संभव हो उतना आराम करें और खूब पानी पीएं।