Home ब्रेकिंग न्यूज Youth india festival: रेवाड़ी IGU मे ‘पंच प्रण’ थीम पर आधारित युवा...

Youth india festival: रेवाड़ी IGU मे ‘पंच प्रण’ थीम पर आधारित युवा इंडिया उत्सव का आयोजन 20 मई को

77
0
Youth india festival

Youth india festival: डीसी इमरान रजा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे युवा उत्सव के सफल आयोजन को लेकर समय रहते तैयारियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें ताकि युवा इंडिया उत्सव को भव्य रूप दिया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि युवा उत्सव में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए।

रक्तदान शिविर का आयोजन

उन्होंने कहा कि युवा इंडिया उत्सव युवाओं के लिए एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थय के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है। उन्होंने युवाओं से युवा इंडिया उत्सव (Youth india festival) में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। डीसी ने बताया कि युवा उत्सव (Youth india festival) के दौरान विभिन्न विभागों की जनहितकारी नीतियों को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी साथ ही रेडक्रास सोसायटी के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाते हुए युवाओं को सामाजिक जागरूकता की मुहिम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा ले सकेंगे भाग : मोनिका

नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि इस युवा उत्सव (Youth india festival) के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र संगठन के मार्ग निर्देशानुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चित्रकला, कविता लेखन व स्मार्ट फोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 30-30 युवा प्रतिभागी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य (हरियाणवी व भारतीय संस्कृति) प्रतियोगिता में दस टीमें भाग ले सकेंगी। समूह नृत्य की एक टीम में 10 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों की आयु 15-29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा प्रतिभागी रेवाड़ी जिला का निवासी होना अनिवार्य है।

प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत : नांदल

जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि क्रमश: 5000, 2000 व 1000 से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार (Youth india festival) कविता लेखन, पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि क्रमश: 1000, 750 व 500 द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को पुरस्कार राशि क्रमश: 5000, 2500 व 1250 से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के 15-29 आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्य हैं। सभी इच्छुक प्रतिभागी https://me-qr.com/D6f7PfXo पर 17 मई तक अपना पंजीकरण करवाएं।

बिना पंजीकरण के किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। किसी भी जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र नजदीक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाईवाली चौक रेवाड़ी या दूरभाष नंबर 01274223802 व मोबाइल नंबर 9999249046 पर संपर्क किया जा सकता है।