Home पुलिस Rewari news: गांजा पत्ती बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 76 ग्राम गांजा...

Rewari news: गांजा पत्ती बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 76 ग्राम गांजा पत्ती बरामद

94
0
rewari

Rewari news: जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि विकास नगर गली न.7 नजदीक पीर बाबा की मजार कतोपुर रेवाड़ी के पास मनोज नाम का व्यक्ति गांजा बेचने का काम कर रहा है। जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार कर मौके पहुचा तो एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख तेज-तेज कदमो से चलने लगा।

जिस पर साथी मुलाजिमो को साथ ले कर उस शख्स को काबु कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मनोज निवासी विकास नगर रेवाड़ी बतलाया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी से 76 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जो मनोज से लाइसेंस पेश करने बारे कहा तो वो कोई भी लाइसेंस पेश नहीं कर पाया।

जिस पर थाना रामपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।