Home More Raid in hotel: होटल मे जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से...

Raid in hotel: होटल मे जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 358000 रूपए बरामद

81
0
rewari

Raid in hotel: जांचकर्ता ने बताया की गस्त के दौरान सूचना मिली कि होटल में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे  है। जिस सूचना पर रेडिंग पार्टी तैयार करके तथा मौके (Raid in hotel) पर पहुचकर होटल को खुलवाया गया तो कमरे के अन्दर 8 व्यक्ति बैड पर बैठे हुए तथा सभी आरोपियों के बीच मे खुले रूपये व ताश के पते बैड पर रखकर खेलते हुए दिखाई दिये।

जो पुलिस पार्टी (Raid in hotel) को देखकर उठ कर भागने लगे तो साथी मुलाजमान कि सहायता से सभी को उसी अवस्था मे बैठे रहने के बारे हिदायत दी  और बारी बारी से काबु किये हुये आरोपियों से नाम पता पुछा गया तो पहले ने अपना नाम रविन्द्र निवासी आर्य समाज रोड नई सब्जी मण्डी रेवाड़ी थाना शहर रेवाड़ी , दुसरे ने अजय निवासी मोहल्ला छिपटवाडा थाना शहर रेवाड़ी ,तीसरे ने सचिन निवासी चौधरीवाडा मोहल्ला थाना शहर रेवाड़ी , चौथे ने अनिल निवासी नजदीक पुरानी तहसील खासापुरा थाना शहर रेवाड़ी बताया।

पाचवे ने दुर्गेश निवासी मोहल्ला काजीवाडा थाना शहर रेवाड़ी ,छठे ने नितेष निवासी मोहल्ला काजीवाडा थाना शहर रेवाड़ी , सातवे ने चेतन निवासी माडल टाउन रेवाड़ी थाना माडल टाउन रेवाड़ी , तथा आठवे ने अपना नाम लक्ष्मण निवासी सरस्वती विहार थाना शहर रेवाड़ी बतलाया तथा आरोपियों से कुल 358000/-रूपये व 4 ताश कि गड्डियां बरामद की।

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी सभी आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ दिया गया है।