IPL 2023: जांचकर्ता ने बताया कि सीआइए स्टाफ रेवाड़ी की टीम कसौला क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सीआइए टीम को सूचना मिली कि NH.48 रोड़ पर नजदीक हरसू ढाबा के पास गाड़ी न. HR 36AJ 7699 मार्का सलेरीयो मे बैठकर तीन नौजवान लड़के आज बंगलोर V/S कलकता के बीच चल रहे क्रिकेट मैच (IPL 2023) पर फोन द्वारा लोगो के पैसे दाव पर लगाकर सटटा लगा रहे है।
सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो तीन युवकों ने कार स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, लेकिन तीन को मौके पर ही काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम शिव कुमार निवासी लोधाना ,मदन गोपाल निवासी काठुवास व सुनील निवासी काठुवास बताया। पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाइल, दो पावर बैंक, एक सेलेरियो कार बरामद की है। तीनो आरोपियों के खिलाफ कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।