Corona Update: देश में एक बार फिर कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर रेवाड़ी जिले की बात करें तो यहाँ फिलहाल 36 एक्टिव मरीज है। यहाँ राहत की बात ये है कि जो पॉज़िटिव मरीज सामने आ रहे है। उनमें सभी की हालात ज्यादा खराब नहीं है। लेकिन चिंता ये है कि केस दोबारा बढ़ रहे है।
अस्पताल में मरीजों के लिए अनाउंसमेंट
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते केसों को देखते हुए सैंपलिंग तेज कर दी है। रेवाड़ी जिला अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी मरीजों के सैंपल लिए जा रहे है। साथ ही अस्पताल में मरीजों के लिए अनाउंसमेंट भी की जा रही है कि खाँसी, जुखाम, बुखार लक्षण वाले मरीज कोविड (Corona) कि जांच जरूर कराएं।
केस बढ़ते है तो वो इलाज और बचाव के लिए तैयारी पूरी
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हाल में ही उन्होने मोकड्रिल करके भी जांचा था कि अगर केस बढ़ते है तो क्या रेवाड़ी जिले में इंतजाम पूरे है। नोडल अधिकारी डॉ दीपक वर्मा ने बताया कि अभी रेवाड़ी जिला अस्पताल सहित बावल और कोसली अस्पताल के अंदर भी ऑक्सीज़न प्लांट अच्छे तरीके से काम कर रहे है। अगर Corona केस बढ़ते है तो वो इलाज और बचाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मास्क का करें प्रयोग
उन्होने बढ़ते मरीजों कि संख्या को देखते हुए लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग करें, हाथ साफ रखें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे और अगर किसी को कोविड के लक्षण महसूस हो रहे है तो वो कोविड की जांच कराकर खुद को सात दिनों के लिए आइसोलेट कर लें। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।