Haryana CM: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज घोषणा की है कि प्रदेश के 10 हजार से अधिक आबादी वाले 135 महाग्राम में अगले तीन माह में फिरनी के नव-निर्माण का कार्य किया जाएगा। प्रदेश के इन सभी बड़े गांवों की फिरनी के नव निर्माण से ग्रामीणों सहित अन्य राहगीरों को सीधा लाभ पहुंचेगा। मुख्यमंत्री (Haryana CM) ने यह घोषणा गुरुवार को पलवल जिला के महाग्राम उटावड़ में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान फिरनी निर्माण कार्य बारे रखी गई मांग पर की।
कोई भी गांव सड़क तंत्र से नहीं रहेगा वंचित
मुख्यमंत्री (Haryana CM) ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत उटावड़ गांव में 1300 नए राशन कार्ड बनाये गए हैं। गांव में बिना पर्ची-बिना खर्ची के 20 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी गांव सड़क तंत्र से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने हाल ही में इस हल्के के लिए 25 करोड़ रुपये की सड़कों के नवीनीकरण के कार्य की मंजूरी दी है।
सभी परिवारों के पीपीपी कार्ड बनवाए पंचायत
मनोहर लाल (Haryana CM) ने कहा कि परिवार पहचान पत्र का लाभ केवल परिवार को ही नहीं होता, बल्कि पंचायत को भी होता है। क्योंकि सरकार से मिलने वाली ग्रांट आबादी के अनुसार गांवों को दी जाती है। इसलिए उन्होंने सरपंचों को निर्देश दिए कि गांवों में जिन परिवारों के पीपीपी आईडी नहीं बनी है, उनके तुरंत पीपीपी कार्ड बनावाएं।