Home पुलिस Rewari: प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़, मारपीट व नकदी लूटने के...

Rewari: प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़, मारपीट व नकदी लूटने के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार

83
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि कालाका निवासी सचिन ने अपनी शिकायत में बताया कि  पोसवाल चौक रेवाडी के पास सचिन रियल एस्टेट Rewari नाम के ऑफिस किया हुआ है। दिनांक 29/03/2023 को समय करीब 1-15 PM पर मैं व पवन R/O निखरी, महेश R/O मीरपुर, सुन्दर प्रताप R/O सिकोहाबाद (U.P) , हनुमान R/O विजय नगर (रेवाडी), मंयक R/O मुंडिया खेडा, मनीष वकील R/O नांगलिया मेरे ऑफिस मे बैठे थे।

उस समय मेरे ऑफिस के बाहर एक काले रंग की स्कारपियो गाड़ी आकर रूकी उसमे से 7/8 आदमी डंडे व कुल्हाडी लेकर मेरे ऑफिस मे घुस गए और उनमे से अन्ना जिसको मै जस्सू उर्फ जसंवत, झब्बू उर्फ अफलातून व अमन उर्फ भोले R/O धनौरा के कारण जानता हूं।

मेरे से बोला कि मुझे जस्सू, झब्बू व अमन ने भेजा है, तूने उस दिन ठीक नही किया और मेरे साथ मार- पिट करने लगा। उसी दौरान अन्ना के साथ आए एक व्यक्ति ने अपने हाथ मे ली हुई कुल्हाडी से मुझपर जान से मारने की नियत से वार किया। जो कुल्हाडी का वार मेरे साथ बैठे पवन S/O विनोद R/O निखरी को लगा। जिससे उसके मुंह पर चोट आई और अन्ना के साथ आए अन्य व्यक्तियों ने अपने हाथ मे लिए हुए डण्डो से मेरे ऑफिस मे तोड- फोड की।

अन्ना ने मेरे हाथ मे श्याम टूर एंव ट्रैवलस के मालिक हनुमान द्वारा मुझे दि गई 30,000 कि दि गई पैमेंट छिन्ने जो छीना झपटी करके अन्ना मुझसे 24500 रू छिन ले गया तथा छीना झपटी मे 500 के कुछ नोट फट गए जो मेरे हाथ मे फटे हुए नोटो सहित 5500 रू बच गए। जो शोर सुनकर आस – पास के व्यक्ति आने लगे तो अन्ना अपने साथियों सहित मौका से भाग गया और जाते जाते कहने लगे जान से मार देगें। माडल टाउन थाना पुलिस ने जांच के बाद आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।