Home हरियाणा Narnaul: आसमानी बिजली गिरने से 2 मजदूरो की मौत, दो साल का...

Narnaul: आसमानी बिजली गिरने से 2 मजदूरो की मौत, दो साल का बच्चा भी झुलसा

76
0
Narnaul

Narnaul: मिली जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के सिकंदराबाद से करीब 12 से 15 मजदूर फसल कटाई के लिए नजदीकी गांव ढाणी बाठोठा आए हुए थे। यह लोग साथ लगते कांवी में गेहूं की फसल कटाई कर रहे थे। कटाई करते समय अचानक मौसम बदल गया तथा तेज गर्जना के साथ बरसात होने लगी।

इस दौरान फसल की कटाई करवाने वाला मालिक चाय लेकर खेत में आया तथा खेत में काम कर रहे अमरपाल व कल्याण दोनों ही चाय पीने तथा बरसात से बचने के लिए वहां खेत में खड़े जाटी के पेड़ के नीचे चले गए। उनके साथ एक 2 साल का दीपांशु नाम का बच्चा भी था। इसी दौरान पेड़ पर बिजली (sky lightning) गिर गई

इसकी चपेट में आने से 20 वर्षीय अमरपाल और 21 वर्षीय कल्याण की मौके पर ही मौत हो गई। 2 वर्षीय दीपांशु को भी मामूली खरोच आई। बिजली गिरने (sky lightning) से चीख पुकार मच गई। खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने ग्रामीणों की सहायता से उनको तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।