Home ब्रेकिंग न्यूज Rewari: रेवाड़ी शहर में अब अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, नप...

Rewari: रेवाड़ी शहर में अब अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, नप करेगी कार्रवाई

76
0
rewari

Rewari: डीसी अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार नगर परिषद द्वारा डीएमसी डा. सुभिता ढाका के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर की पुरानी सब्जी मंडी से घंटेश्वर मंदिर, पंजाबी मार्केट, गोकल बाजार तक स्वच्छता जागरूकता तथा अतिक्रमण (encroachment) मुक्त रेवाड़ी (Rewari) शहर अभियान चलाया गया। डीएमसी डा. ढाका ने कहा कि डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन पर अतिक्रमण को लेकर गंभीर है।

अतिक्रमण मुक्त रेवाड़ी शहर (Rewari) अभियान

अब शहर में अतिक्रमण (encroachment) करने वालों की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले स्वयं सुधर जाएं अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध नगर परिषद की ओर से कार्रवाई की जाएगी और रेवाड़ी को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाएगा। नगर परिषद की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के प्रयास लगातार जारी हैं।

रेवाड़ी शहर (Rewari) में स्वच्छता अभियान

डीएमसी ने कहा कि रेवाड़ी शहर में नप की ओर से लगातार चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान से आमजन में जागरूकता आई है और लोग इस अभियान से जुड़े रहे हैं। उन्होंने एसोसिएशन के प्रधानों से भी मीटिंग कर उन्हें अपने अपने एरिया की जिम्मेदारी दी तथा अभियान के दौरान मौके पर आने वाली सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। नगर परिषद की पूरी टीम ने सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव, नप कर्मचारियों, जागरूक नागरिक संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर आमजन से जागरूक करते हुए कचरा सड़क पर न फैलाने की बजाए कूड़ादान में डालने का आह्वान किया।

ये रहे मौजूद

इस अभियान में नगर परिषद सचिव प्रवीण कुमार, संगठन सदस्य राकेश भार्गव, रिपुदमन गुप्ता, हरीश मलिक, ब्रह्म भारद्वाज, त्रिभुवन भटनागर नगर परिषद से दीपक कुमार, विजयपाल, महेन्द्र कुमार, सभी एसोसिएशन प्रधान व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।