Haryana: ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध इमारतों पर सरकार कर रही सख्त कार्रवाई, 1500 से अधिक इमारतें चिह्नित
Haryana: मनोहर सरकार प्रदेश में ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध इमारतों (illegal buildings) पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सरकार को अब तक 1500 से अधिक ऐसी चिह्नित इमारतों की जानकारी प्राप्त हुई थी, जो अवैध है. जिस पर उपयुक्त कार्रवाई चल रही है।

Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध इमारतों (illegal buildings) पर राज्य सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। अब तक सरकार के पास 1500 से अधिक ऐसी चिह्नित इमारतों की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिस पर उपयुक्त कार्रवाई चल रही है और कई ऐसी इमारतों को ध्वस्त किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्न काल के दौरान राज्य में अनुसूचित सड़कों तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध अनधिकृत इमारतों (illegal buildings) के निर्माण के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
मनोहर लाल ने कहा कि ऐसी इमारतों की विस्तृत जानकारी, चाहे वह आवासीय या व्यावसायिक इमारतें हों, वह कब बनाई गई, उन पर की गई कार्रवाई, एफआईआर की जानकारी इत्यादि सभी जानकारियां सदन के पटल पर रखी गई हैं। इसके बाद भी यदि कोई विशिष्ट इमारत की जानकारी सरकार के पास आएगी, तो उस पर उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि संबंधित विधायक के पास यदि ऐसी इमारतों की और भी कोई जानकारी है, तो वह सरकार को दें, सरकार द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी।