Home रेवाड़ी HSPSB के चेयरमैन राव ने भिवाड़ी-धारूहेड़ा क्षेत्र का किया निरीक्षण, कॉर्डिनेशन कमेटी...

HSPSB के चेयरमैन राव ने भिवाड़ी-धारूहेड़ा क्षेत्र का किया निरीक्षण, कॉर्डिनेशन कमेटी का किया गठन

71
0
HSPSB

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPSB) के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव ने कहा कि धारूहेड़ा क्षेत्र में भिवाड़ी की ओर से आने वाले दूषित पानी का ट्रीटमेंट करवाने के साथ ही धारूहेड़ा क्षेत्र में डिस्पोजल व्यवस्था दुरुस्त करने पर प्रशासन का पूरा फोकस है। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाते हुए एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों, शहरी निकाय प्रतिनिधियों व औद्योगिक इकाइयों के जनप्रतिनिधियों की कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन कर आगामी 15 दिनों में समाधान की दिशा में अपनी रिपोर्ट देंगे और उसके अनुसार ट्रीटमेंट व डिस्पोजल का प्रारूप तैयार करते हुए समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

HSPSB के चेयरमैन ने मौके का किया मुआयना

HSPSB के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव गुरुवार को धारूहेड़ा में भिवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर आ रहे दूषित पानी की समस्या के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना कर रहे थे। गंदे पानी की निकासी व्यवस्था देखने उपरांत उन्होंने डीसी अशोक कुमार गर्ग व हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार के साथ धारूहेड़ा नगर पालिका सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों व औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

HSPSB

जल निकासी के लिए उचित प्रबंध करें सुनिश्चित

पी.राघवेंद्र राव (HSPSB) ने कहा कि राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से आने वाले दूषित पानी का ट्रीटमेंट करवाने के साथ ही धारूहेड़ा की औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले दूषित जल को भी जल उपचार संयंत्र के माध्यम से ट्रीट करना बेहद जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उक्त दूषित पानी का डिस्पोजल सही तरीके से करने के लिए भी कदम बढ़ाए जाने बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नियमित रूप से जल निकासी के लिए प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि आमजन को जलभराव से परेशानियों का सामना न करना पड़े।

दोनों राज्यों के अधिकारी आपसी समन्वय से उठाएं उचित कदम 

HSPSB के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव ने कहा कि राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र से हरियाणा के धारूहेड़ा क्षेत्र में आने वाले दूषित पानी के ट्रीटमेंट के लिए वे स्वयं राजस्थान की मुख्य सचिव से बातचीत करते हुए समाधान सुनिश्चित करने में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने कहा कि कस्बा धारूहेड़ा में भिवाड़ी से आ रहे गंदे पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए दोनों राज्यों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्रभावी कदम उठाएंगे ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके।

कॉरडिनेशन कमेटी का गठन

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने चेयरमैन HSPSB पी.राघवेंद्र राव का बैठक में पहुंचने पर स्वागत करते हुए बताया कि भिवाडी की तरफ से धारूहेड़ा में आ रहे दूषित पानी की ट्रीटमेंट के लिए निर्धारित नियमों की पालना करते हुए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में तुरंत प्रभाव से कॉरडिनेशन कमेटी का गठन किया जाता है ।

जिसमें जनस्वास्थ्य विभाग, एचएसवीपी, सिंचाई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नेशनल हाईवे आथोरिटी व शहरी निकाय प्रतिनिधि सहित औद्योगिक इकाईयों के जन प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए समाधान की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कदम बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त कमेटी 15 दिन में अपनी संयुक्त रिपोर्ट देगी और प्रयास रहेगा कि बरसात से पूर्व ही गंदे पानी की निकसी व्यवस्था का समाधान किया जाए ताकि सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह, आरसीसीआई के अध्यक्ष विजय शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ विनोद बालियान, कृष्ण कुमार यादव, एसईई संजीव कुमार, एसडीओ हरीश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।