Satish Kaushik Death: आपको बता दें कि फ़िल्म अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक को कल होली खेलते समय 3:00 बजे बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पैतृक गांव में पसरा सन्नाटा
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के बाद उनके पैतृक गांव धनौंदा में भी निधन की खबर के बाद सन्नाटा पसर गया। धनौंदा गांव में उनके परिजनों और साथियों ने बताया कि सतीश कौशिक मिलनसार व्यक्ति थे और उनके नाम से ही गांव को दुनियाभर में जाना जाता था।
धनौंदा गाँव को लिया था गोद
साथियों ने यादों को साझा करते हुए बताया कि सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने गांव धनौंदा को गोद लिया था उसमें हुड्डा सरकार से उन्होंने अपने गांव के लिए एक करोड़ की ग्रांट ली थी जिसमें उन्होंने गांव में खेल स्टेडियम, मंदिर निर्माण व कच्ची गलियों को पक्का करवाया गया था।उनके करीबी साथियों ने बताया कि सतीश कौशिक को वह कभी भुला नहीं पाएंगे क्योंकि उनकी कमी हमेशा उन्हें खलती रहेगी।
अंतिम संस्कार के बाद ही जलेगा गाँव में चूल्हा
ग्रामीणों ने बताया कि सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन की सूचना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और जब तक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तब तक गांव में चूल्हा नहीं जलेगा।