Rewari: केन्द्रीय राज्यमंत्री (Union Minister) राव इन्द्रजीत सिंह ने सोमवार को रेवाड़ी में अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए. पत्रकारों से बातचीत करते हुए राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि हाल में आयें हरियाणा के बजट में दक्षिण हरियाणा में एम्स का भी जिक्र किया गया है. रेवाड़ी में बनने वाले एम्स से राजस्थान के लोगों को भी फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री जी एम्स की आधारशिला रखते है तो निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा.
राव इन्द्रजीत सिंह ने दिल्ली में शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी होने के मामले पर कहा कि जो घोटाला करेगा उसे सजा तो मिलेगी , जाँच एजेंसी को जाँच में कुछ पाया होगा तभी गिरफ्तारी की है. वहीँ भिवानी हत्याकांड मामले में राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि हिन्दू हो या मुसलमान इस मामले में जाँच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
राव इन्द्रजीत सिंह ने एक बार फिर अहीर रजिमेंट पर अपना पक्ष साफ़ करते हुए कहा कि अहीर रजिमेंट बनाने की मांग का वो समर्थन करते है. लेकिन अहीर रजिमेंट बनाने का फैसला सरकार को लेना है.