Home सरकारी योजना बुढ़ापा पेंशन (old age pension) बढ़ाने वाला हरियाणा बना देश का पहला...

बुढ़ापा पेंशन (old age pension) बढ़ाने वाला हरियाणा बना देश का पहला राज्य, अब बुजुर्गो की देख-भाल का पूरा खर्चा देगी सरकार

128
0
old age pension

हरियाणा के बुजुर्गो के लिए हरियाणा का बजट 2023-24 (Haryana Budget 2023-24) खुशखबरी लेकर आया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कल बुढ़ापा पेंशन (old age pension) बढ़ाने का ऐलान किया है। वर्तमान मे बुढ़ापा (old age pension) 2500 रूपए मिलते है। जिसमे अब 250 रूपए का इजाफा किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां बुढ़ापा पेंशन (old age pension) 2750 रूपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। इसी प्रकार हरियाणा की प्रतिव्यक्ति जीएसटी संग्रह भी देश के 19 बड़े राज्यों में पहले स्थान पर है।

3600 वृद्ध व्यक्ति ऐसेजो अकेले रहते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र (ppp) में ऐसी जानकारी मिली है कि 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन (old people) ऐसे हैं, जो अकेले रहते हैं और सरकार ने निर्णय लिया है कि वृद्ध आश्रमों में इन व्यक्तियों की देख-भाल सरकार करेगी और पूरा खर्चा देगी। इसके लिए 2023-24 के बजट में भी प्रहरी योजना की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना का दायरा भी बढ़ाया गया है और इसके तहत तब 29 लाख से अधिक परिवारों को इस योजना में शामिल किया गया है और 5 लाख रूपए तक का फ्री इलाज की सुविधा सरकारी व निजी अस्पतालों में दी जाएगी।

सरकार ने अभी हाल ही में निर्णय लिया है कि 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय से अधिक आय वाले परिवार भी चिरायु योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1500 रूपए प्रतिमाह जमा करवाने होंगे। उन्होंने कहा कि हम सब एक परिवार हैं। मेहनत कर हमें आगे बढना होगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास का मतलब मेहनत कर आगे बढना है।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल, यमुनानगर के मेयर मदन चौहान, सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के पब्लिसिटी सलाहकार तरुण भंडारी तथा पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी, पूर्व विधायक लतिका शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।