Home More रेवाड़ी: क्या आपके भी PPP में जन्म तिथि की त्रुटि है, तो...

रेवाड़ी: क्या आपके भी PPP में जन्म तिथि की त्रुटि है, तो जल्द करवाएँ सही, जिले मे कल से लग रहे कैंप

81
0
PPP

परिवार पहचान पत्र (PPP) में केवल “जन्म तिथि (date of birth) (बुढापा पेंशन भत्ता) वैरिफिकेशन से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में 24 से 26 फरवरी तक खंड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी स्वप्निल, रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र  सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, परिवार पहचान पत्र (PPP) को सरकार की विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य किया गया है।

एडीसी ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निश्चित समय व तिथि पर कैम्प में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं और कहा की जल्द ही PPP में जन्म तिथि (date of birth) की त्रुटियों को दुरुस्त करें ।