Home पुलिस रेवाड़ी: वर्ष 2015 में ठेके पर लूट के मामलें में एक ओर...

रेवाड़ी: वर्ष 2015 में ठेके पर लूट के मामलें में एक ओर आरोपी गिरफ्तार( Arrested )

4
0
arrested

जांचकर्ता ने बताया कि जिला अलीगढ के गांव लालपुर निवासी ऋषि  पुत्र राधाचरण ने अपनी शिकायत में बताया कि वह भिवाड़ी मोड़ पर अंग्रेजी ठेके पर सैल्समैन है। जो उसके साथ शहजाद पुत्र सराजुदीन गांव चोकड़ी थाना खण्डेला जिला सीकर भी अंग्रेजी ठेके पर सैल्समैन उसके साथ थे तथा हमारे साथ ही देशी शराब का ठेका है उस पर नवीन कुमार पुत्र रणजीत सिंह गांव भुडला थाना कसोला बतोर सैल्समैन लगा हुआ है।

जब हम सभी खाना खाकर ठेके को बन्द करके अन्दर सो रहे थे तो रात के समय 2.15 के लगभग 3-4 नौजवान व्यक्ति ने ठेके के पीछे से दरवाजो को तोड़कर अन्दर घुस आये। जिनमे से एक के हाथ मे राड़ तथा तीनो के हाथ मे कट्टा था जो आते ही हमारे कनपटी पर कट्टा लगा दिया तथा हमारे पीछे से हाथ बांध दिए तथा बोले कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देगे।

जिसके बाद अंग्रेजी शराब की बिक्री का 60-70 हजार रुपये तथा ऊची वैरायटी की शराब की बोतले 25-30 बोतले जिनकी कीमत 40-50 हजार के लगभग थी जो ये सभी व्यक्ति स्कारपियो गाड़ी मे बैठकर आये थे शराब व पैसे छीनकर ले गये तथा देशी ठेके मे से भी 1500 रूपए तथा कुछ कपड़े व सामान ले गये तथा उसका मोबाईल भी ले लिया।

इसके अलावा संजय का मोबाईल व कान की बाली व चांदी की अंगुठी ले गये तथा उसके साथी सहजाद का भी मोबाईल ले गये। जिस पर अभियोग दर्ज करके पुलिस ने चार आरोपियो कों पहले ही गिरफ्तार ( Arrested ) कर लिया था तथा मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए मामलें में संलिप्त पांचवे आरोपी कमाल निवासी क्रिज जिला गुरूग्राम को जो किसी अन्य मामलें में राजस्थान की किशनगढ़ जेल में बन्द था। जिसको अब  प्रॉडक्शन वारन्ट पर लेकर गिरफ्तार ( Arrested ) किया गया है।