Home More 1 मार्च से रेवाड़ी जिले का यह toll plaza होगा बंद, डिप्टी...

1 मार्च से रेवाड़ी जिले का यह toll plaza होगा बंद, डिप्टी सीएम ने की घोषणा

105
0
haryana

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र के जीवड़ा-गुडाना (हैली मंडी-पल्हावास) रोड़ पर लगाए गए टोल प्लाजा (toll plaza) को एक मार्च से बंद कर दिया जाएगा और सुबाना-कोसली-नाहड़-कनीना रोड़ पर लगाए गए टोल के लिए समीक्षा करवा कर निर्णय लिया जाएगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल में एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि हरियाणा में राज्य राजमार्गों, प्रमुख जिला मार्गों और अन्य जिला मार्गों पर स्थित वाणिज्य टोल प्लाजा (toll plaza) की संख्या बारह है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राज्य राजमार्ग सात, प्रमुख जिला मार्ग तीन व अन्य जिला मार्ग दो हैं। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गांव गुज्जरवास में राज्य राजमार्ग पर तथा गांव चौकी नंबर एक में जिला राजमार्ग पर कमर्शियल टोल प्लाजा स्थापित किए गए हैं।

toll

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने आगे बताया कि टीपी-53 रेवाड़ी जिले में किमी 69.00 पर ग्राम गुज्जरवास के पास सुबाना कोसली नाहड़ कनीना रोड (राज्य राजमार्ग-22) पर है। वर्तमान में, इस टोल प्लाजा (toll plaza) से सरकार को सालाना लगभग 141.00 लाख रूपये का औसत राजस्व प्राप्त हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि टीपी-54 रेवाड़ी जिले में किमी 9.500 पर जीवड़ा-गुडाना रोड़ (हैली मंडी–पाल्हावास रोड़) पर है। वर्तमान में इस टोल प्लाजा (toll plaza) से सरकार को सालाना लगभग 40.00 लाख रुपये का औसत राजस्व प्राप्त हो रहा है।

कोसली विधायक ने जताया आभार

बता दें कि टोल को लगाने के दौरान से अबतक स्थानीय लोग कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके थे. जिसको लेकर विधायक से भी मांग पात्र सौंपा गया था. हलके की इस मांग को कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने इस मांग को विधानसभा में जोरशोर से उठाया. जिसके बाद जवाब में दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए हलके के एक टोल को हटाने की घोषणा की जबकि दुसरें टोल की समीक्षा करके फैसला लेने की बात कहीं.