जांचकर्ता ने बताया कि बावल के मोहल्ला जटवाडा निवासी भूपेश पुत्र चरण सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके दादा सन 2002 में जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे जिनकी स्मृति में झाबूआ रोड़ पर समाधि स्थल बनाया हुआ है तथा मूर्ति (Sculpture) स्थापित की हुई है।
जिसकी वह रोजाना सुबह सफाई करने जाता है। रोजाना की तरह जब वह दिनांक 13.02.2023 को सुबह समाधि स्थल की सफाई करने गया तो उसने देखा कि उसके दादा शहीद भगतराम की मूर्ति (Sculpture) टूटी हुई तथा मूर्ति (Sculpture) (गर्दन) से कटी हुई नीचे पड़ी हुई थी।
बावल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी जिसपर कार्यवाही करतें हुए आरोपी मनीष निवासी मोहल्ला जटवाडा, बावल जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है।