Home हरियाणा कल हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का रहेगा धरना प्रदर्शन, ये है मुख्य मांगे

कल हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का रहेगा धरना प्रदर्शन, ये है मुख्य मांगे

69
0

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चे के आहवान पर 14 फरवरी को रोडवेज के सभी डिपो सब डिपो पर 10:00 से 4:00 तक एक द्बिवसीय धरने को लेकर 12-2-2023 को रेवाड़ी डिपो सांझा मोर्चा की मीटिंग कर्मशाला परिसर मे हुई जिसमें इटंक के राज्य सहसचिव नरेश यादव, हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान यशपाल यादव, संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान रामौतार यादव,मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के राज्य सचिव चिराग यादव, डिपो चेयरमैन निरजंन यादव व डिपो प्रधान प्रवीण बालधन,प्रधान बीरसिंह गुर्जर,प्रधान अभिलाष यादव, प्रधान जितेंद्र पावटी,प्रधान दिनेश शाहपुर, प्रधान पवन यादव व सैकड़ो कर्मचारी शामिल हुए

 ये है मुख्य मांगे 

जिसमे मुख्य रूप से अर्जित अवकाश कटौती का पत्र निरस्त करवाने और परिचालक और लिपिक ग्रेड पे बढ़वाने और रोडवेज चालको को हैवी व्हीकल चालक ग्रेड पे व मकैनिक को तकनीकि वेतनमान दिलवाने की मुख्य मांग है। आपके संज्ञान में होगा कि केवल अर्जित अवकाश कटोती का पत्र निरस्त करवाने के लिए रोडवेज सांझे मोर्चे द्वारा डिपुओं में विरोध प्रर्दशन व A.C.S का चण्डीगढ घेराव भी किया जा चुका है ।

लेकिन सरकार अपने अड़ियल रवैया पर अड़ी हुई है इसलिए रोड़वेज के विशेषकर जो कर्मचारी रिटायरमेंट के नजदीक है इस पत्र के प्रभाव से उनके लीव इन कैशमेंट के बिल पर तलवार अटकी हुई है। वो सभी साथी अपनी पुरी संख्या के साथ अपने हक की लड़ाई के लिए इस धरने में हर रोडवेज कर्मचारी शामिल हो । साथ ही रोडवेज के सभी न्यू पेंशन कर्मचारी को भी ध्यान देने की जरूरत है कि रिटायरमेंट पर उनको भी केवल लीव इन कैशमेंट के एक ही बिल की पेमेंट मिलेगी।

जो केवल अर्जित अवकाश कटौती पत्र के निरस्त होने पर निर्भर करेगी। इसलिए 14 फरवरी को इस धरने को सफल बनाने के लिए सभी रोडवेज कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपनी एकता का परिचय दे। इस मौके पर राकेश पुसिंका,सतपाल पुसिंका, रोशनलाल,होशियार, हितेश,अजय,त्रिलोक,विक्की,योगेश, औमप्रकाश,पवन,राजेन्द्र,कुलदीप यादव, नवीन  यादव, दिनेश कुमार,सोहनलाल, राज सिंह आदि सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे