Home हरियाणा हरियाणा: अब सिसको कम्पनी विद्यार्थियों को मुफ्त करवाएगी 35 कोर्स

हरियाणा: अब सिसको कम्पनी विद्यार्थियों को मुफ्त करवाएगी 35 कोर्स

64
0

हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के बहुतकनीकी संस्थानों, इंजीनियरिंग कॉलेजों व तकनीकी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सिसको कम्पनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । समझौता ज्ञापन पर विभाग की ओर से तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रतन तथा सिसको (सीआईएससीओ) की ओर से इशवेन्द्र सिंह ने हस्ताक्षर किए।

सिसको राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बहुआयामी कम्पनी है जो नेटवर्किंग एकेडमी चला रही है। यह लगभग 35 कोर्स मुफ्त करवाएगी और तकनीकी युग में विद्यार्थियों को ये कोर्स रोजगारपरक बनाएंगे। इसके अलावा, तकनीकी शिक्षा निदेशालय सिसको वैबएक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेमिनार, कार्यशाला व कोर्सिज इत्यादि करवाएगा।