बता दे कि दो दिन पहले गश्त के दौरान सीआइए रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली थी कि संदीप जिसके पास अवैध हथियार भी है. कनुका मोड बस स्टैंड पर बस का इन्तजार कर रहा है. जिसके बाद सीआइए रेवाड़ी की टीम ने बस स्टैंड कनुका मोड से काबू किया था. जिसके पास से एक देशी पिस्टल वा 3 जिन्दा रौन्द बरामद हुए व बरामद देशी पिस्टल को सावधानी पूर्वक खोलकर चैक किया तो देशी पिस्टल की मैगंजीन मे 7 जिन्दा रौन्द मिले. सीआइए की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.
रिमांड के दौरान संदीप उर्फ सुमित से पूछताछ की तो पता चला कि वह कुख्यात बदमाश महेश सैनी की गैंग का खास गुर्गा है. काफी समय से वह फरार चल रहा था. उस पर कुल 11 संगीन मामले दर्ज हैं. रेवाड़ी में वह हत्या के प्रयास के मामले में पीओ घोषित चल रहा था.
इसके साथ ही उस पर कनीना में फिरौती मांगने का भी मामला दर्ज है.इतना ही नहीं आरोपी जयपुर में किडनैपिंग और फिरौती के मामले में वांटेड भी है. सीआईए ने पूछताछ के बाद जयपुर पुलिस को भी इसकी जानकारी भिजवा दी गई है.