रेवाड़ीराजनीतिक

रेवाड़ी: कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल का बयान, पिछली सरकारों में बावल की हुई अनदेखी

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि बीजेपी सरकार से पहले सिफारिश और किसी दुसरें माध्यम से सरकारी नौकरी मिलती थी. लेकिन अब योग्यता के आधार पर गरीब परिवारों के युवाओं को भी नौकरी मिल रही है.

कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि पिछले सरकारों में बावल की पूरी तरह से अनदेखी की गई थी लेकिन मनोहर राज में बावल में बड़े स्तर पर विकास कार्य हुए है. उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों का वो उद्घाटन कर रहे है उसकी आधारशिला भी बीजेपी राज में ही रखी गई थी. बता दें कि डॉ बनवारी लाल आज बावल में जनस्वास्थ्य विभाग के डिवीजन और सब डिवीजन भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि बीजेपी सरकार से पहले सिफारिश और किसी दुसरें माध्यम से सरकारी नौकरी मिलती थी. लेकिन अब योग्यता के आधार पर गरीब परिवारों के युवाओं को भी नौकरी मिल रही है. उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में जितना विकास बीजेपी सरकार में हुआ है. उतना कभी नहीं हुआ.

बता दें कि हाल में ही कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल को दौबारा से जनस्वास्थ्य विभाग मिला है. उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल पहुँचाने में हरियाणा पहले स्थान पर है. दक्षिण हरियाणा अंतिम छौर पर है. नहर का पानी भी काफी दिनों में आता है इसलिए पानी के स्टोरेज के लिए गाँव स्तर पर टैंक बनायेंगे जायेंगे. ताकि पानी की किल्लत से निपटा जा सकें.

Back to top button