रविवार को रेवाड़ी के बावल पुलिस थाने में किन्नरों ने हंगामा किया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये. किन्नर समाज के दो गुट इलाके के बंटवारे को लेकर खड़े हुए विवाद को खत्म करने के लिए बावल पुलिस थाने पहुंचे थे. जिन्होंने थोड़ी देर बाद ही हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में थाना प्रभारी के समझाने पर किन्नर शांत हुए और दोनों पक्षों को एक सप्ताह बाद फिर से बुलाया गया है.
जानकारी के मुताबिक किन्नर समाज के इलाके वाइज ग्रुप बने हुए है. बावल इलाका रेवाड़ी के किन्नर चन्द्रकला के अंडर था. चंद्रकला ने बावल को संभालने के लिए ज्योति को जिम्मेदारी दी हुई थी. आरोप है कि ज्योति ने सीमा नाम के किन्नर ग्रुप से पैसे लेकर बावल इलाका और बावल स्थित मकान बेच दिया. जिसपर चंद्रकला ने आपत्ति जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. यहाँ आरोप ये भी है कि किन्नरों का एक गुट दूसरों गुटों पर हमला करने की फिराक में भी है. ऐसे में उन्हें जान का खतरा भी बना हुआ है.