Home रेवाड़ी चालक का अपहरण कर डंपर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

चालक का अपहरण कर डंपर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

56
0

जांचकर्ता ने बताया कि यूपी के जिला देवरिया के गांव बंसतपुर निवासी अरविंद सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि मै SIPL कम्पनी का हाईवा चलाता हूँ और इस कम्पनी का प्लाट बाम्बड फतेहपुरी के पास है। 03.12.2022 को हाईवा दस टायरी को लेकर जिसमे डाम्बर भरा था पटौदी लेकर जा रहा था।

रात करीब 1.30 बजे प्लाट से 3 कि.मी. दूर बाम्बड फतेहपुरी के सीमा के चोराहे पहुंचा तो एक गाड़ी के चालक ने मेरी हाईवा गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। गाड़ी मे से चार आदमी उतरे जिनके हाथों मे तीन देशी कट्टे व एक डंडा था।

एक हाईवा पर सवार हो गया ओर मुझे हाईवा मे से उतारकर अपनी गाड़ी मे आंखो मे पट्टी बांध कर अपनी कार मे डाल दिया और एक आदमी हाईवा पर सवार हो गया। कसौला थाना पुलिस ने अरविंद की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। बृहस्पतिवार को सीआइए धारूहेड़ा ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।