जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी रूपचंद ने अपनी शिकायत में बताया था कि मेरे पास 6 गाय है ।25/26-2017 की रात को तीन गायें गुजरवाडा चौक पर बैठी थी। गायों को सुबह करीब 2.30-3 बजे मेरे भाई रामसिंह ने बैठी हुई देखी थी। लेकिन जब सुबह दुध निकालने के लिये गायो को देखा तो गाये वहां नही मिली।
शहर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मामले मे सलिंप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसके बाद मामले मे सलिंप्त दुसरे आरोपी जाहिद निवासी दनीवास जिला नूंह का पता लगाकर नूंह जेल से प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।