Home रेवाड़ी सोलहराही व बड़ा तालाब का होगा सुधारीकरण, केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के...

सोलहराही व बड़ा तालाब का होगा सुधारीकरण, केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

102
0

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को रेस्ट हाउस सभागार में जिला के सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में सामाजिक सहभागिता के तहत तालाबों के सौन्दर्यकरण की रूपरेखा भी तैयार की गई। एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने केंद्रीय मंत्री का जिला में पहुंचने पर स्वागत किया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ सोलहराही तालाब का निरीक्षण करते हुए सुधारीकरण की दिशा में उठाये जाने वाले पहलुओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बैठक में कहा कि शहर के ये तालाब रेवाड़ी के सौंदर्यीकरण में अहम हैं, ऐसे में इनके संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों तालाबों के सुधारीकरण के लिए सम्बंधित विभाग सक्रियता से अपना दायित्व निभाएं और विभागीय स्तर पर इन्हें बेहतर बनाने के लिए कदम उठाये जाएं। उन्होंने कहा कि शहर के इन तालाब का सुधारीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा और निरन्तर तालाब में पानी की उपलब्धता गढ़ी बोलनी रोड स्थित नहर से पानी की आपूर्ति अंडर ग्राउंड पाइपलाइन से होगी।

सीएसआर के तहत होगा तालाबों का सुधारीकरण

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जिला के अन्य तालाबों में भी पोंड ऑथरिटी के साथ ही सीएसआर के तहत तालाबों का सुधारीकरण किया जाएगा। सीएसआर फण्ड का सदुपयोग प्रभावी रूप से किया जाए इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। इस कार्य की देखरेख के लिए उपमंडल अधिकारी ना. बावल संजीव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया जाए।