Home रेवाड़ी राव इन्द्रजीत सिंह ने की रेवाड़ी जिले के विभिन्न विकास कार्यों की...

राव इन्द्रजीत सिंह ने की रेवाड़ी जिले के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों से की रिपोर्ट तलब

88
0

केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने आज रेवाड़ी के जिला सचिवालय में निगरानी समिति की बैठक की और जिले के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में लंबित मामलों को लेकर राव इन्द्रजीत सिंह ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है. इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में अनेक कार्य लंबित हैं और कई  विकास कार्य शुरू किए जाने हैं। संबंधित अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें और विकास कार्यों को पूरा करवाएं।

उन्होंने भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले दूषित पानी की समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूषित पानी का मामला गंभीर समस्या है, जिसका जल्द से जल्द समाधान किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी बस स्टैंड लेआउट प्लान मंजूर हो चुका है तथा डीसी रेवाड़ी इसे टेकअप करें तथा धारूहेड़ा में बस स्टैंड के लिए लेआउट प्लान तैयार करवाएं।

केंद्रीय मंत्री ने ट्रामा सेंटर से नागरिक अस्पताल रेवाड़ी तक फुट ओवर ब्रिज निर्माण बारे भी अधिकारियों से समीक्षा करते हुए इसे जल्द से जल्द बनवाने के दिशा निर्देश संबंधित विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि पाली व भाड़ावास रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवर ब्रिज के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं ताकि आमजन को असुविधा न हो। बेरली रोड फाटक पर पुल के लिए समीक्षा करते हुए कहा कि इसके टेंडर जल्द से जल्द किए जाएं।