Home रेवाड़ी प्रशासन की ओर से किया जा रहा है पंचायत चुनाव के लिए...

प्रशासन की ओर से किया जा रहा है पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक

70
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग के नेतृत्व में रेवाड़ी जिला में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से ग्रामीण मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही शराब बांटने वाले उम्मीदवारों से दूरी बनाए रखने की जागरूकता अलख जगाई जा रही है। ग्रामीण जागरूकता मुहिम में शिक्षा विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है।

रेवाड़ी जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच की देखरेख में आंगनवाड़ी केंद्रों सहित विभिन्न माध्यमों से ग्रामीण महिलाओं को उनके मत के लिए सजगता रखने की अपील की जा रही है। उर्मिल सिवाच ने बताया कि विभाग की ओर से सीडीपीओ व सुपरवाइजर के साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर के सहयोग से बैठकों का आयोजन करते हुए तथा डोर-टू-डोर संपर्क साधकर जन-जन को सही मत डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में शराब व पैसे बांटने वाले उम्मीदवारों से मतदाताओं को सचेत व सतर्क रहने के लिए उनकी टीम निरंतर चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी उम्मीदवार मतदाता को धन, शराब या अन्य गिफ्ट आदि का प्रलोभन देता है या जबरदस्ती दबाव डालकर मतदान करने के लिए मजबूर करता है तो ऐसे उम्मीदवार का सभी मिलकर बहिष्कार करें और ऐसे उम्मीदवार को कदापि वोट न दें।