पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के तहत रेवाड़ी में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 9 नवंबर तथा पंच-सरपंच पद हेतु 12 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद रेवाड़ी के 18 वार्डो के लिए कुल 166 नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें 106 पुरूष व 60 महिलाए शामिल है। उन्होंने बताया कि इन नामांकन में 41 एससी, 101 बीसी व 24 अन्य शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान करवाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू की हुई है जिसके नियमों की सभी को पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के नयमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सोमवार, 31 अक्टूबर को उम्मीदवार दोपहर बाद 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं तथा इसी दिन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने उपरांत उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।