Home पुलिस खाने के पैसे मांगने पर बदमाशों ने होटल संचालकों को मारी गोली,

खाने के पैसे मांगने पर बदमाशों ने होटल संचालकों को मारी गोली,

66
0

जानकारी के मुताबिक गांव रोहडाई निवासी सुनील कुमार और गांव कतोपुरी निवासी प्रवीण ने पार्टनरशिप में चांदनवास के निकट होटल खोला हुआ है। बीती रात नैनसुखपूरा निवासी रोहित और मोहदीपुर निवासी दीपक उर्फ़ शूटर ने होटल पर खाना खाया था. जब होटल संचालक ने प्रवीण ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने कहा कि रोहड़ाई निवासी कुलदीप से बात कर लो,

उस वक्त दोनों आरोपी वहां से चले गए और फिर कुलदीप को साथ लेकर दौबारा होटल पर पहुंचे और झगड़ने लगे. इस दौरान रोहित ने फायरिंग कर दी . जो गोली सुनील और प्रवीन दोनों होटल संचालकों को लगी. बदमाशों ने और फायरिंग करने की कोशिश भी की लेकिन गोली नहीं चली. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सुचना के बाद रोहड़ाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की.

पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और वारदात के कुछ घन्टों बाद ही दीपक और कुलदीप नाम के दो आरोपियों को काबू कर लिया. जबकि तीसरा आरोपी रोहित अभी फरार है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सभी आरोपियों के पहले भी आपराधिक रिकार्ड सामने आये है।