जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजे ही एनआईए की टीम लॉकल पुलिस को साथ लेकर गाँव में पहुँच गई और एडवोकेट अविनाश के घर रेड की. एडवोकेट अविनाश गुरुग्राम कोर्ट में प्रेक्टिस करते है. मिली जानकारी के अनुसार किसी गैंगस्टर का केस वो लड़ रहे है. जिसको लेकर पूछताछ करने के लिए टीम उनके घर पहुँची थी. हालाँकि एनआईए की टीम, लॉकल पुलिस और अविनाश या उसके परिवार की तरफ से कोई जानकारी अभीतक नहीं दी गई है.
ग्रामीण भी गाँव में एनआईए की रेड से हैरान है. ग्रामीणों ने बताया कि एडवोकेट अविनाश का नाम कभी भी गलत कार्यों में सामने नहीं आया. वो बस इतना जानते है कि अविनाश गुरुग्राम कोर्ट में प्रेक्टिस करते है.
आपको बता दें कि गैंगस्टर, नशा तस्कर आदि अपराधिक प्रवर्ती के लोगों के ठिकानों पर एनआईए की टीम कार्रवाई कर रही है. हरियाणा –पंजाब सहित कई राज्यों में एनआईए की टीम ने आज भी 40 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है.